भूली में मार्क्सवादी युवा मोर्चा की बैठक संपन्न

0 Comments

धनबाद लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए मासस ही विकल्प:- पवन महतो

भूली | मार्क्सवादी युवा मोर्चा ने आज भूली,भूली बस्ती, पान्डरपाला, शहर धार आदि क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर बूथ कमेटी का गठन किया गया l इस अवसर पर मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि मासस धनबाद लोकसभा क्षेत्र से जगदीश रवानी को प्रत्याशी बनाया है l जो कर्मठ, जुझारू एंव मिलनसार व्यक्ति हैं l इन क्षेत्रो का सर्वांगीण विकास के लिए मासस ही एक विकल्प है l झारखंड बनने के बाद धनबाद लोकसभा क्षेत्र के जनताओ ने अधिकांश समय भाजपा को साथ दिया, जो इनके जनप्रतिनिधि ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनताओ को गर्त में ढ़केल दिया l युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों के खेत में पानी नहीं, मजदूरों के हाथों में काम नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, मंहगाई के कारण परिवार में खुशहाली नहीं, माफिया तंत्र पूर्ण रूप से हाबी, भ्रष्टाचारियों पर कोई लगाम नहीं, कार्यालयों में खुलेआम घूसखोरी,सरकारी स्कूलों में पढ़ाई से वंचित छात्रों का भविष्य अंधकारमय में है l ऐसे में मासस ही एकमात्र विकल्प है, जो आम जनताओ को इससे निजात दिलाएंगे l
बैठक में मुख्य रूप से अरविंद तिवारी, मंटू रवानी, राजकुमार महतो, सचिन महतो, दिनेश रवानी, शंभू रवानी, मुकेश रवानी, प्रमोद रवानी, राजू महतो, नकुल महतो, मुकुंद रवानी, बंटी रवानी, छोटू महतो, लक्ष्मण रवानी, पिंटू रवानी आदि उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *