CRPF के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, वल्नरेबल बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

0 Comments

धनबाद | निगरिकों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील, चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर है पुलिस की पैनी नज़रआगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटी है l इसी उद्देश्य के तहत पुलिस द्वारा निरंतर मतदान केंद्रों का निरीक्षण जारी है lसोमवार को पुलिस की टीम ने जिले के कई वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण किया l सीआरपीएफ के साथ मिलकर स्थानीय पुलिस ने बैंक मोड़, भूली, केंदुआडीह, झरिया एवं जोरापोखर थाना क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए इन इलाकों में पड़ने वाले वल्नरेबल बूथ का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया lक्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस की टीम ने स्थानीय वोटरों से भी मुलाक़ात की और आने वाले चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की गई l फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस की टीम ने सभी मतदाताओं को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा दिलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को कहा lचुनाव के मद्देनज़र वल्नरेबल बूथ के आसपास कें क्षत्रों में रहने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों की हर गतिविधियों पर पुलिस अपनी नज़र बनाये हुए है l चुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने अथवा शांति भंग करने की मंशा रखने वालों को पुलिस की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर विधिक कार्रवाई भी की जा रही है l धनबाद पुलिस लगातार सभी मतदाताओं से अपील कर रही है कि आने वाले चुनाव में सभी लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *