सिंदरी | सीनियर सिटीजन एवं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे टिकट में 50% कंसेशन दिलवाने के लिए सिंदरी निवासी सह युवा सदन के इंटरनेट मीडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी ने रेल मंत्रालय दिल्ली में ज्ञापन दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरोना महामारी से पहले वृद्ध जनों एवं मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल किराए में रियायत दी जाती थी लेकिन कोरोना काल के बाद स्थिति सामान्य होने के बावजूद भी इसे अब तक पुनः बहाल नहीं किया गया है जिसकी वजह से वृद्ध जनों को परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी लिखा है कि यह मुद्दा भारतीय संसद के दोनों सदनों लोकसभा तथा राज्यसभा में उठाया जा चुका है जिससे इस विषय की गंभीरता को समझा जा सकता है।
Categories: