मथुरा प्रसाद महतो का तुफानी दौरा

0 Comments

लोयाबाद | इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो ने लोयाबाद कनकनी मदनाडीह सेन्द्रा एकड़ा लोयाबाद छः नंबर लोयाबाद पांच नंबर दौरा कर लोगो से आशीर्वाद मांगा वही मथुरा महतो ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार कि नीतियों ने देश का बेड़ा गरक कर दिया है बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है किसानो की आमदानी दुगुनी हुई क्या जिधर देखो जनता त्राहिमाम कर रही है आगे इन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 10 साल का शासन काल भारत के लिए अंधेरों का कल रहा सरकार अपनी 10 साल की उपलब्धियां के बजाय हिंदू मुस्लिम जात-पात करने में व्यस्त हैं अगर सरकार में दम है तो अपनी उपलब्धियां को लेकर जनता के पास आवे और वोट मांगे 15 लाख की राजनीति से 5 किलो राशन पर आकर सरकार की उपलब्धियां टिक गई है वर्तमान केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियां यही है |

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *