निरसा | निरसा लोकसभा के महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने व मतदान अधिक से अधिक अपने मतदान का प्रयोग करें यह सुनिश्चित करने के लिए धनबाद उपायुक्त लोगों की अपील लगातार कर रही है। आदेशानुसार इस लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा क्षेत्र में श्रमिकों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एमपीएल कामगार यूनियन की बैठक निरसा गुरूदास भवन मासस पार्टी कार्यालय में की गई। इस बैठक में यूनियन के सचिव महेश मंडल सभी श्रमिकों को पहले मतदान,फिर जलपान के नारा को दुहराया ।उन्होंने सभी श्रमिकों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। उन्होंने सभी कामगारों को बताया कि यदि उनके परिवार के किसी भी योग्य सदस्य का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है एवं उन्होंने सभी श्रमिकों से पता लगा ने के लिए कहा कि यदि कोई श्रमिक छः महीने से ज्यादा दिनों से एमपीएल में काम कर रहा है और मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहता है तो अभिलंब बीएलओ से प्रपत्र 6 प्राप्त कर अपना नाम दर्ज कर सकते है। बैठक में मुख्य रूप से एमपीएल कामगार यूनियन के सचिव महेश मंडल,चिरंजीत मंडल,मनोज मंडल,तारक तिवारी, प्रभु सिंह,चंदन मंडल, प्रदीप, भंडारी,पबित्र,अशोक गौराई, रंजीत दे, सिकंदर कुमार,चंद्र देव मंडल इत्यादि उपस्थित थे |