बाघमारा | बीसीसीएल एरिया01 के मुराईडीह कोलियरी अंतर्गत संचालित कोलडम्प के सैंकड़ो लोकल सेल मजदूरों ने कोलडम्प परिसर में स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी मजदूरो की माने तो इस कोलडम्प में वर्षों से मैनुअल लोडिंग के तहत हम मजदूरों द्वारा की कोयला लोडिंग किया जा रहा है।पर अब स्थानीय प्रबंधन ने पेलोडर लोडिंग का आवंटन किया है।पेलोडर लोडिंग होने से हम मजदूरों के साथ भुखमरी की समस्या आ पड़ेगी।हमारे परिवार जा भरण पोषण इस कोलडम्प मे कार्य के सहारे ही होता है।इन्ही सभी समस्या के कारण हम मजदूर प्रबंधन का विरोध करते हुए मैनुअल लोडिंग की मांग कर रहे हैं।मजदूरों ने यह भी चेतावनी दी है कि हमारी मांगो को पूरा नही किया गया तो यह प्रदर्शन और भी उग्र होगा।
Categories: