कतरास | किड्स केयर के संस्थापक स्मृति शेष सतीश कुमार वर्मा का तीसरा पुण्य स्मरण दिवस आज पंडित प्रभाकर पाठक की टीम के साथ संस्कृत के श्लोकों एवं मंत्रोच्चारण के बीच काफी भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ। हवन यज्ञ के उपरांत मिस बुलन ने संस्थापक के कृत्यों के उपर प्रकाश डाला। प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने अपने ज्येष्ठ भ्राता स्व. वर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। सतीश वर्मा स्मृति मंच की संस्थापिका श्रीमती अनिता वर्मा व महासचिव ई. शिल्पी एकता ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर हास्य व्यंग कवि अशोक नागर, प्रेस क्लब के संरक्षक द्वय उमेश श्रीवास्तव एवं अजय राणा, महासचिव विनय वर्मा,मंजू सिन्हा, सोमेन सिन्हा, निर्मल कुमार कुंभकार, शिवली सरकार,ज्योति सिंह, तृप्ति दत्ता, सीमा कुमारी, सुधा गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, स्वाति आकांक्षा कंचन देवी, रीता देवी, गीता देवी आदि के अलावा दर्जनों पंडित उपस्थित थे। शोक सभा के उपरांत पंडितों को सात्विक भोजन कराया गया एवं गरीब असहायों के बीच फूड पैकेटों का वितरण किया गया।