धनबाद | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, मिलती रहेगी 300 रुपये की छूटइस बदलाव के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान LPG सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी।कल यानी 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर (Financial Year) की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव भी होने वाले हैं। इनमें से एक अहम बदलाव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) से जुड़ा है।इस बदलाव के उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojna) के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान LPG सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी।बता दें कि सब्सिडी (Subsidy) की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा।2024-25 के लिए सरकार का बजट बता दें कि लाभार्थी वर्ग को एक साल में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाती है।इसके तहत 300 रुपये प्रति 14.2 KG सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है।सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।