बिलाईगढ़/छत्तीसगढ़/ बिलाईगढ़ विधानसभा के समस्त संवाददाताओं ने प्रेस क्लब भटगांव में केंडल जलाकर युवा पत्रकार स्वर्गीय अखिल मानिकपुरी को श्रद्धांजलि दी है.सभी पत्रकारों ने अपने एक साथी खोने का दुख जाहिर किया और हमेशा उनकी कमी होने का एहसास जताया.पत्रकारों ने अखिल के पत्नी और उनके बच्ची का हर सम्भव मदद करने का निर्णय लिया।
आपको बताते चलें कि अखिल मानिकपुरी स्वराज एक्सप्रेस व बंसल न्यूज के सवांददाता थे. जिनकी 28 मई को खबर कवरेज के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गया था।
गौरतलब बिलाईगढ़ विधानसभा के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री सहित क्षेत्र के अधिकारी,कर्मचारी व पंचायतों के सरपंच ,सचिवों से निवेदन कर अखिल के परिजनों का सहयोग प्रदान करने की निवेदन की है.तांकि उनके पत्नी व बच्ची का भविष्य बन सकें।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान क्षेत्र के सभी पत्रकारगण उपस्थित थे।