कोविड मरीज के साथ प्रधानमंत्री योजना के नाम पे ठगी

0 Comments

अभिषेक शावल छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि

बिलाईगढ़/छत्तीसगढ़/ बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसिंवा थाना में एक कोविड पेसेंट शिक्षिका के साथ प्रधानमंत्री योजना के नाम पे ठगी करने का मामला सामने आया है।

दरसल सरसिंवा हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षिका अनुजा भारतद्वाज एक कोविड पेसेंट  थी जो ठीक हो घर पहुँच गई थी.जिनके मोबाईल नम्बर पर एक अनजान नम्बर से फोन आया और कहा आप कोविड के मरीज थे तो आपको प्रधानमंत्री योजना के तहत आपके फोन पे से 5 हजार रुपए का रिवार्ड मिल रहा है.साथ ही पूरा प्रोसेस पूर्ण करने के बाद आपको रिफंड कर कंपनी के तरफ से 5 हजार अतिरिक्त के साथ वापस किया जावेगा। वहीं फ्रॉडकर्ता के झाँसे में आकर शिक्षिका ने उनके बताए अनुसार प्रोसेस कर अपने अकाउन्ट से फोन पे के माध्यम से उनके पास 4,999/- चार हजार नौ सौ निन्यानवे रुपए पे कर दिया और अपने अकाउन्ट की पूरी जानकारी फ्रॉडकर्ता  को दे दी.जिसके बाद शिक्षिका के अकाउंट से 9000 नौ हजार रुपए कट गए.शिक्षिका सोचते ही रह गई कि उनके अकाउंट से देखते ही देखते लगभग 85 हजार रुपये गायब हो गया.शिक्षिका फिर समझ गई कि उनके साथ ठगी हो रही है .उस अनजान नम्बर पर बात कर अपनी रकम वापिस करने की बात कहीं पर फ्राडकर्ता पैसा वापस नहीं किया.जिसके बाद ठगी का शिकार हुई शिक्षिका शिकायत करने सरसींवा थाना पहुंची और अपनी आप बीती घटना को अवगत कराते मामला दर्ज कराया। जिस पर  मामले की गंम्भीरता को देखते हुए प्रभारी राजेश साहू ने तत्काल कार्यवाही करते घटना की पूरी जानकारी सायबर टीम को दी सायबर टीम की मदद से शिक्षिका को 83 हजार रुपए उसके अकाउंट में वापस कराया. शिक्षिका ने सरसिंवा थाना प्रभारी और सायबर सेल टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया.थाना प्रभारी ने ऐसे फ्राडकर्ताओं के झांसे में न आने की बात कही है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *