छत्तीसगढ़/ जिला राजनांदगांव शहर के वार्ड नंबर 44 और 45 के वार्डवासियों ने पानी के संकट के विरोध में निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। भाजपा पार्षदों के साथ पहुंचे वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि उनके क्षेत्र में लंबे समय से पानी की दिक्कत चल रही है। अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक इसकी शिकायत की जा चुकी है। फिर भी व्यवस्था नहीं सुधर रही है।
आयुक्त कार्यालय के सामने अपनी समस्या को लेकर वार्डवासियों व पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की। इसके बाद आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को अपनी समस्या बताई। वार्डवासियों ने आरोप लगाया है कि दोनों ही वार्डों में नलों से पानी का फ्लो काफी कम कर दिया है। व्यवस्था के नाम पर टैंकर की सुविधा देने का दावा निगम करता है। लेकिन टैंकर से भी पर्याप्त सप्लाई नहीं मिल पा रही है।
आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि सफाई और पानी को लेकर वार्डवासियों ने शिकायत की है। जिन हिस्सों में नलों से फ्लो कम हैं, वहां टैंकर से सप्लाई बढ़ाई जा रही है। सफाई व्यवस्था का भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जहां शिकायत हैं, वहां व्यवस्था सुधारी जाएगी। हमारा पूरा प्रयास है कि लोगों को किस तरह की असुविधा न हो।