झारखंड में भाजपा गठबंधन की बुरी तरह से हार होगी: मथुरा
कतरास | लोक सभा चुनाव को लेकर दिन प्रति दिन सरगरमी बढ़ते जा रहा है. इस बीच बुधवार को रात्रि समय मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल सिजुआ स्थित अपने ससुराल पहुंचे. जहाँ ससुर टुंडी विद्यायक मथुरा प्रसाद महतो से आशीर्वाद लिये. इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन पुरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतर रहा है. भाजपा का 400 पार का नारा झारखंड सहित पूरे देश में हवा निकल जायेगा. श्री पटेल ने कहा कि 2019 के झारखंड विधान सभा चुनाव में भाजपा ने 65 पार का नारा दिया था. जो फेल हो गया था. ठीक वही हाल लोस में 400 पार का हाल होगा. भाजपा हर मोर्चे पर फेल है. जिसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा. बताते चले कि जेपी भाई पटेल हाल के दिनो में वह भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. वह हजारीबाग से इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी हो सकते है. दूसरी ओर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो गिरिडीह से प्रत्याशी के रूप में प्रचार प्रसार शुरू कर दिये है. श्री महतो ने कहा कि इस बार चुनाव में झारखंड में ऐतिहासिक रिजल्ट होगा. भाजपा देखते और सोचते रह जायेगा. जल जमीन जंगल के साथ खेल करने वाले भाजपा गठबंधन को जनता मारी मत से पराजित करेगी |