तिसरा। मुकुन्दा मे चल रहा है श्री श्री 108 श्री नवरात्रि अखंड हरी कीर्तन के दूसरे दिन नाम कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए एवं कीर्तन का आनंद उठाया। कीर्तन का प्रारंभ नगर भ्रमण शोभा यात्रा के साथ बुधवार को प्रारंभ हुआ था इस बार कीर्तन का 104 वर्ष पूरा हो रहा है। यहां के पूर्वज लगातार कीर्तन करते चले आ रहे हैं उनके अनुसार कीर्तन होने से गांव में सुख शांति रहती है किसी भी प्रकार का कोई भी बीमारी नहीं होता है। 30 मार्च को पाला कीर्तन का आयोजन किया गया है। पाला कीर्तन श्रीमती प्रिया घोषाल दुर्गापुर की ओर से कराया जाएगा। 1 अप्रैल को पाला कीर्तन में अजीत मुखर्जी बांकुड़ा के अपनी कीर्तन के माध्यम से भगवान श्री कृष्णा और राधा का रासलीला का वर्णन करेंगे। 3 अप्रैल को श्रीमती शिवानी मुखर्जी बीरभूम की कीर्तन में भाग लगी और कीर्तन के माध्यम से प्रभु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगी। 5 अप्रैल को श्रीमती राय किशोरी सरकार नवदीप का पाला कीर्तन होगा। 7 अप्रैल को कुंज भंग के साथ कीर्तन का समापन एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। 16 आन कमेटी की ओर से कीर्तन का आयोजन किया जाता है। कीर्तन में मुख्य रूप से नरेश महतो नेपाल महतो हीरालाल मोदक, सुनील मोदक जय राम रवानी, हीरालाल गोराई, उज्जवल मोदक, श्रवण महतो, वृंदावन मोदक, उत्तम मोदक टिंकू मोदक, दुर्गा दास महतो शत्रुघ्न महतो, मंथन गोराई, कन्हाई बाउरी थे।