सरायकेला / खरीफ वर्ष 2021 हेतु 50 प्रतिशत अनुदानित दर पर जिले के विभिन्न लैम्पसो से धान बीज की बिक्रय शुरू कर दिया गया है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री कालीचरण सिंह ने बताया खरीफ वर्ष 2021 के अंतर्गत 50% अनुदानित दर पर जिले के विभिन्न लैम्पसो में धान बीज विक्रय हेतु उपलब्ध है। खूंटी लेम्पस लिमटेड, चांडिल.गौरडीह लेम्पस लिमटेड, चांडिल.चांडिल लेम्पस लिमटेड, चांडिल.भादुडीह लेम्पस लिमटेड, चांडिल.रुगड़ी लेम्पस लिमटेड, ईचागढ़.दुलमी लेम्पस लिमटेड, कुकड़ू.जामबनी लेम्पस लिमटेड, राजनगर.सरायकेला लेम्पस लिमटेड, सरायकेला.बुरूडीह लेम्पस लिमटेड, खरसावां.नारायणपुर लेम्पस लिमटेड, गम्हरिया.कुचाई लेम्पस लिमटेड, कुचाई.खरसावां लेम्पस लिमटेड, खरसावां में अनुदानित दर पर धान बिज उपलब्ध हैं,किसान अपने सुविधानुसार नजदीकी लैम्पस में आकर धान की बीज खरीद सकते है।
इसी क्रम में आज गौरडीह लैम्पस चांडिल एवं खूंटी लैम्पस चांडिल में ईचागढ़ की विधायिका श्रीमती सविता महतो के द्वारा 50 प्रतिशत अनुदानीत दर पर किसानो के बिच धान बीज का वितरण किया गया।धान खरीद हेतु लैम्पस में आए किसानो ने 50 % अनुदानीत दर पर धान बीज प्राप्त कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि धान की खेती के लिए सरकार द्वारा लेम्पस में समय पर बीज उपलब्ध कराया गया है। जिससे धान ससमय रोपा जा सकेगा।