धनबाद | एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) अस्पताल से थैलेसीमिया से पीड़ित छह वर्षीय मासूम मीशा कुमारी की माँ ने अपनी बच्ची के लिए एक बार फिर से सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल को सूचित करते हुए बताया कि मुझे पहले भी अपनी बच्ची के लिए आपके संस्था के द्वारा रक्त उपलब्ध कराई जा चुकी हैं इस बार भी थैलेसीमिया होने के कारण बच्ची के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बहुत कम हो गई हैं lअभी मैं अपनी बच्ची को लेकर एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) अस्पताल आई हूँ, इसे तत्काल एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हैं कृपया मेरी मदद करें lसूचना प्राप्त होते ही संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने एसएनएमएमसीएच (पीएमसीएच) ब्लड बैंक प्रबंधन से बात कर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची मीशा कुमारी को तत्काल एक यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त प्रदान करने का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए ब्लड बैंक द्वारा बच्ची को तत्काल रक्त प्रदान कर दी गई, रक्त चढ़ जाने के बाद बच्ची अभी बिलकुल स्वस्थ है lइस कार्य में संस्था के सक्रिय सदस्य एवं मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा l