पटना | बुद्धू Noniya, नमक सत्याग्रह मेमोरियल ट्रस्ट भावन, Noniya विकास मंच, की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया सनातन धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ l कार्यक्रम मे बिहार राज्यों के कई जिलों से Noniya, Bind, बेलदार समाज के गण मान्य लोग उपस्थित हुए आपसी भाई चारा को एकत्रित कराने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम को रखा गया l आपसी भाई चारा को बनाए रखते हुए बिहार के सभी राजनीति पार्टियों से दुख प्रकट किया गया बिहार मे हमारे समाज के बहुत बड़ी आबादी होने के बाबजूद किसी भी पार्टी से हमारे समाज के लोगों को उम्मीदवार नहीं बनाया गया ये चिंता का विकास है l
जब तक हमारे लोगों के प्रतिनिधि सदन मे नही रहेगा तब तक हमारा समाज का उत्थान नहीं होगा l केवल सभी पार्टी के लोग सबके साथ सबके विकास का नारा देते है कुछ जाती के बीच सभी लोक सभा के टिकट बंदर बांट कर लेते है, हमे एक जुट होकर सबक सिखाना होगा l हम अपने समाज के भविष्य के लिए एक ही रास्ता हैं किसी भी तरह लोक सभा मे अपने लोगों को जीता कर भेजे l समारोह मे उपस्थित, अरुण कुमार बिन्द , पूर्व विधायक प्रत्याशी, धर्मेंद्र चौहान पूर्व मुखिया, असीम कुमार, मुन्ना चौहान, अमन कुमार, अशोक कुमार, वंचित मुक्ति मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रामा शीश चौहान, Nonia, बिन्द , बेलदार मंच के बिहार प्रदेश महा सचिव, बच्चू प्रसाद biru, रामा धार चौहान, संजीत कुमार, मनोज कुमार, बिनायक,बनाय चौहान, कमलेश बिन्द, भारत चौधरी, सुरेश महतो अरुण कुमार शिक्षक, लगभग सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित हुए लाभ गणमान्य लोग राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी, और बुद्धू Nonia की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और सभी लोग एक दूसरे को अबीर लगाने होली की शुभ कामनाएँ दी l