तिसरा। होली के अवसर पर धनुडीह ओपी में शांति समिति की बैठक हुई बैठक में ओपी प्रभारी पवन कुमार ने नियम कानून के साथ होली खेलने की बात कही लोगों से अपील की शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाए। शराब पीकर हंगामा करने वाले पर कार्रवाई होगी और जेल जाएंगे किसी भी लोगों को किसी भी प्रकार का दिक्कत है तो पुलिस को फोन करें पुलिस तुरंत उनके समस्या का समाधान करेगी। लोगों ने क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग रखी प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया के पुलिस हमेशा जनता की सेवा में हाजिर रहेगी। इसके अलावा चुनाव आचार संहिता के बारे में भी बताया गया सभी को मतदान करने की भी अपील की गई। मौके पर अखिलेश सिंह रविंद्र प्रसाद डॉ सुबोध कुमार अर्जुन निषाद शिवकुमार सिंह प्रीतम रवानी मनिस यादव प्रकाश मंडल संजय महतो सूरज निषाद भीम निषाद राजेंद्र पासवान राजेंद्र निषाद राजकुमार राजकुमार पासवान राजकुमार ठाकुर आदि थे।