निरसा | बीते कई माह से निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के एमपीएल कारखना में जाली कूपन के माध्यम से डीजल चोरी का खेल चल रहा था। शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर दो को पकड़ लिया। एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने मैथन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए कहा किवरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार एमपीएल ओपी प्रभारी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया । जिसके बाद टीम ने क्षेत्र में छापेमारी कर राकेश बाउरी, धनंजय बागती को जाली कूपन के साथ पकड़ लिया गया है। इन्होंने कबूल करते हुए कहा कि एमपीएल द्वारा जारी डीजल कूपन को जाली कूपन बना कर अबतक लाखो रुपये का डीजल तेल हेरफेर किया गया है। इसके टीम में दो और युवक जो भागने में सफल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।