धनबाद में देश की महान सपूत 26/11 के महानायक प्रवीण तेवतिया जी का आगमन

0 Comments

धनबाद | आज देश की महान सपूत 26/11 के महानायक प्रवीण तेवतिया जी का आगमन धनबाद की पावन भूमि पर हुआ सुबह 6:30 से 9:00 बजे तक योग आसन प्राणायाम एवं व्यायाम शहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रवीण जी के द्वारा करवाया गया जिसमें योग शिक्षक, योग साधक के साथ सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हुए , सभी को अनेकों प्रकार के आसन के साथ प्रणायाम करवाएं,दोपहर माइन्स रेस्क्यू बस्ता कोला में संगोष्ठी की गई, जिसमे 26/11की घटना के बारे में उन्होंने विस्तृत चर्चा की, योग के फायदे बताएं, योग से उन्होंने मौत को मात दी |

कार्यक्रम में मुख्य मुख्य रूप से झारखंड  के राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे जी, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मनजीत सिंह, योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के  सचिव बिपीन कुमार पाण्डेय,वरिष्ठ योग शिक्षक रूप नारायण जी, युवा संघर्ष मोर्चा के संयोयक दिलीप सिंह,वरिष्ठ योग शिक्षक उमाशंकर जी ,पतंजलि योग समिति के प्रभारी रविंद्र प्रधान जी ,मीडिया प्रभारी मनोज सिंह कार्यालय प्रभारी प्रभाकर बरनवाल जी, युवा प्रभारी मनोज शाह जी राज , जसपाल सिंह कार्यक्रम जिला कार्यकारिणी सदस्य समरेंद्र पासवान ,अशोक गुप्ता ,रंजीत कुमार बिल्लू ,सतीश सिंह नेहा कपूर, वीरेश जी, सोनाली कुमारी, रंजीत शाह, पंकज दारुका, क्षमा मिश्रा, भारती कुमारी, बिपिन सिंह, विजय विशाल, नागेंद्र सिंह, अशोक जी, सहित अन्य गण्यमन लोग उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *