धनबाद | रेलवे स्टेडियम में चल रहे अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के छठे दिन चार मैच खेला गया।दिन का पहला मैच आर पी एस एफ और ऑपरेटिंग के बिच खेला गया। ऑपरेटिंग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।आर पी एस एफ ने निर्धारित 10 ओवेरों में 7 विकेट खोकर 89 रन बनाये। जवाब में ऑपरेटिंग की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 82 रन ही बना सकी। इस तरह से इस रोमांचक मैच को आर पी एस एफ की टीम ने 7 रन से जीत लिया।दूसरा मैच सी एंड डब्लू और इंजीनियरिंग के बीच खेला गया। इंजीनियरिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवेरों में 7 विकेट खोकर 114 रन बनाये। जवाब में सी एंड डब्लू की टीम 10 ओवर में 9 विकेट के नुकशान पर मात्र 61 रन ही बना सकी और इस तरह से इंजीनियरिंग ने यह मैच 53 रन से जीत लिया। तीसरा मैच इलेक्ट्रिक लोको शेड गोमो और एस एंड टी के बीच खेला गया।एस एंड टी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 82 रन ही बना सकी। जवाब में इलेक्ट्रिक लोको शेड/गोमो की टीम 7.3 ओवर में हीं 3 विकेट खोकर बड़ी आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।दिन का चौथा और आखिरी मैच आर पी एफ और मेडिकल के बीच खेला गया। मेडिकल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 62 रन बनाए। जवाब में आर पी एफ ने 4 ओवरों मे हीं 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य बड़ी आसानी से हासिल कर लिया।इसी के साथ लीग मैचों की समाप्ति हो गयी और क्वार्टर फाइनल की टीमें तय हो गयी।इलेक्ट्रिकल (ओपी), ऑपरेटिंग, आर पी एस एफ, इलेक्ट्रिकल लोको शेड गोमो, आर पी ऍफ़, सी एंड डब्लू, इंजीनियरिंग और कोल कमर्शियल की टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।क्वार्टर फाइनल का मैच कल खेला जायेगा।