धनबाद | स्वर्गीय रामचीज मिश्रा के परिजनों ने उनकी चौथी पुण्यतिथि पर सहयोगी नगर संबलपुर स्थित ओल्ड एज होम और बरवाअड्डा टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों की बहुत श्रद्धा से सेवा कर मनाई। इस मौके पर दोनो आश्रमों में स्वर्गीय रामचीज मिश्रा को नमन कर उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दोनो आश्रम में आश्रय ले रहे समस्त बुजुर्गों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी। उपस्थित सभी बुजुर्गों ने स्वर्गीय रामचीज मिश्रा को नमन किया एवं उनके परिजनों एवं मित्रो को पुण्यतिथि पर उनके बीच आश्रम आकर श्रद्धांजलि देने, सभी बुजुर्गों को अपनापन महसूस कराने,बेटों जैसा प्यार व्यवहार करने के लिए एवं उनकी स्नेहपूर्वक स्वादिष्ट भोजन से सेवा करने के लिए हार्दिक आशीर्वाद दिया। आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने स्वर्गीय रामचिज मिश्रा के परिजनों को उनके चौथी पुण्यतिथि का महत्वपूर्ण अनुष्ठान आश्रम के बुजुर्गों के साथ मानने एवं उनका सेवा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। आश्रम में स्वर्गीय रामचीज मिश्रा को कांग्रेस कमिटी के महासचिव दिलीप सिंह,सुनील सिंह, ज्वाला प्रसाद सिंह, गिरिजा देवी पुष्पा देवी नम्रता देवी, प्रभावती देवी, प्रतीक मिश्रा, आयुष सिंह, अजीत श्रीवास्तव, राघव तिवारी, उमेश तिवारी, अरविंद पाठक, आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी,कुमार मधुरेंद्र सिंह ओंकार मिश्रा समेत सभी बुजुर्गों ने श्रद्धांजलि दी।