गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि का लगातार संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में गया जिले में “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के तहत जिले के ग्राम पंचायतों में समुदाय आधारित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में रंगोली, स्लोगन लेखन व प्रदर्शन, मतदान के लिए संगोष्ठी का आयोजन कर नये वोटर सहित सभी मतदाता को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में सार्वजनिक जगहों पर सेल्फी स्टैंडी लगाया गया, जहाँ आने जाने वाले लोग सेल्फी लेते हुए दिखे है।
Categories: