गया। इनर व्हील क्लब का गया के द्वारा बोधगया स्थित वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गयाआए हुए अतिथियों का स्वागत पी पी सीमा भदानी ने किया है ।इस मंच संचालन का कार्य भर बड़े ही चूटीले अंदाज में नीला तथा प्रियंका ने किया है ।होली के गाने पर सदस्यों ने जोरदार नृत्य कर शमा बांध दिया है । समूह नृत्य रूचि तथा टीम ने किया है।कृष्ण राधा भक्ति पर एक मनमोहक गायन की प्रस्तुति दी गई है ।खट्टी मीठी व्यंग्यो के साथ होली के सभी गाने पर नीला तथा श्वेता ने हास्य प्रस्तुति दी है।हास्य रस से सराबोर लघु नाटक का मंचन किया गया जिसने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया है।क्लब की वरिष्ठ सदस्यों ने आंटी नंबर वन गाने पर जोरदार प्रस्तुति दी है।मजेदार गेम्स का कभी आयोजन किया गया है ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन क्लब सचिव स्मिता पोद्दार ने दिया है।होली के खास व्यंजनों का भी लुप्त सदस्यों ने उठाया है।यह सभी कार्यक्रम का आयोजन कोषाध्यक्ष आभा सिंह द्वारा किया गया है।इस मौके पर पीडीसी मीरा भदानी, पीडीसी अंजना पोद्दार, पीडीसी किरण प्रकाश ,पीडीसी गीता अग्रवाल के साथ लगभग 60 सदस्य आए उपस्थित थी।