पटना | चिकित्सक भगवान के रूप होते हैं यह हम लोगों ने महसूस किया कोरोना के समय में । आने बाले समय में जिस तरह से बिमारियों के चपेट में लोग आ रहे ऐसे में चिकित्सकों की महत्ता और भी बढ़ जाती है । खासकर महिला चिकित्सक की बात करें तो अपने घर एवं परिवार को संभालते हुए भी अपने फर्ज को अंजाम दे रही है । गांव हो या शहर हर जगह महिला चिकित्सक ने महिलाओं की जिंदगी बचाने का काम किया है और कर रही है । पहले ये देखा जाता था कि अधिकांश महिला जो चिकित्सक होती थी ज्यादा स्त्री रोग विशेषज्ञ होती थी किन्तु आज आप हर अंगों के डाक्टरों में महिला को पाऐंगे और ये सबसे बड़ा महिलाओं में आत्मविश्वास को जगाता है । आज हर बिमारी से महिलाएं पिडित हो रही है ऐसा में महिला चिकित्सक का योगदान महत्वपूर्ण हो जाता है । उक्त बातें आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत महिला दिवस के अवसर पर महिला चिकित्सक सम्मान समारोह के आयोजन पर भूतपूर्व राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद ने कही । उन्होंने महिला चिकित्सक को सम्मानित करते हुए कहा कि गर्व है आज के महिला चिकित्सक पर जो दिन रात महिलाओं को बिमारियों साथ बचाने मे लगी है । पद्म श्री से सम्मानित मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शान्ति राय ने कहा कि पहले बहुत कम महिलाएं डाक्टर हुआ करती थी किन्तु आज महिलाओं में आत्मविश्वास जगा है और अब महिलाएं हर अंगों की डाक्टर बन रही है । यह समाज के लिए अच्छी बात है । मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तैजसवी ने कहा कि अब हर परिवार चाहता है कि उनके घर की एक महिला डाक्टर हो क्योंकि समाज में महिला चिकित्सक का सम्मान बहुत ही अतुलनीय है । आइ जी आई एम एस के मशहूर युरोलाजिसट निखिल रंजन चौधरी ने कहा कि कोरोना काल के समय जितना बिकट परिस्थिति मे महिला चिकित्सक ने अपनी भुमिका निभाई उनके लिए आज आस्था फाऊंडेशन के तरफ से यह सम्मान दिया जाना बहुत ह सुन्दर पहल है। आस्था फाऊंडेशन के चेयरमैन निक्की सिंह ने कहा कि महिला चिकित्सक का बहुत बड़ा योगदान है आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ मुहिम में क्योंकि हमेशा इन लोगों का सहयोग गरीब असहाय लोगों के मदद में मिला है और मिलेगा। बारह महिलाओं चिकित्सक जो राज्य के कोने कोने से आए थे सभी को शाल एवं मोमेंट देखकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन आस्था फाऊंडेशन के कार्यक्रम प्रभारी संजीव कर्ण ने किया। सम्मानित होने वाले महिला चिकित्सक में डा निम्मी रानी , डाक्टर निनानजली, डाक्टर मिताली, डाक्टर शमां रववानी, डा प्रिया, डा गीतम भारती, डा श्रृष्टि यादव, डा अमृता राकेश, डा झिलमिल , डाइटिशियन राधा शर्मा , डाइटिशियन शालिनी राज़ ,डा प्रीती अरोड़ा शामिल थी । कार्यक्रम में डाक्टरों के परिवार के साथ सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं ।