लोयाबाद | लोयाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को दस बजे के करीब धनबाद कतरास मुख्य मार्ग पर सेन्द्रा गोलाई के समीप एक ट्रक और हाइवा मे जोरदार टक्कर हो गई जिससे ट्रक का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक के चालक को हल्की चोटें आई है लेकिन मौके देखकर ट्रक छोड कर फरार भी हो गया प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ट्रक संख्या (JH10Z8823)नया मोड की और से लोयाबाद की और जा रही थी जबकि हाइवा संख्या (JH02K2305)लोयाबाद के तरफ से नया मोड की ओर जा रही थी ट्रक काफी रफ्तार मे था अत्यधिक रफ्तार होने की वजह से सेन्द्रा गोलाई के समीप अनियंत्रित ट्रक ने हाईवा के बीच वाले हिस्से मे जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनो ही गाडियां अनियंत्रित हो ट्रक बीच रोड पर खडी हो गई वही हाइवा धनबाद नगर पालिका (DMC)का बताया जा रहा है हाइवा चालक मौका देखकर फरार हो गया स्थानीय लोगो के द्वारा लोयाबाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर किरान गाड़ी के माध्यम से ट्रक को रोड से हटवाकर लोयाबाद थाने ले आई है