जोड़ा पोखर | जोड़ा पोखर थाना अंतर्गत तनवीर आलम के द्वारा बेखौफ धड़ल्ले से अवैध लॉटरी का कारोबार चलाया जा रहा है जो बड़की टांड़ जमा डोबा का रहने वाला है वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा शहजादी खातून ने कभी निंदा किया तनवीर आलम के द्वारा नकली लॉटरी का अवैध कारोबार जोरापोखर थाना अंतर्गत धड़ले से चलाया जा रहा है जिसकी सूचना मिलते ही वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शमीम शाह ने जोड़ा पोखर थाना प्रभारी से बात किया तो उन्होंने कहा मैं मीडिया के साथ हूं कहां-कहां अवैध लॉटरी का कारोबार हो रहा है मुझे सूचना दे मैं कार्रवाई करूंगा लॉटरी माफिया के कारण आज हमारे डिगावाडीह बरारी जामाडोबा फुसबांग्ला के गरीब जनता लॉटरी के कारण अपने और अपने परिवार का भविष्य अंधेरे की ओर लेकर जा रहे हैं जिसको सूचना डीसी को भी दी गई थी झारखंड में जब लॉटरी बंद है तो प्रशासन के नाक के नीचे किसके इशारे से नकली लॉटरी का कारोबार चलाया जा रहा है।