गौतम मंडल का पुस्तेनी जमीन कब्जा करने वाले माफिया के ख़िलाफ़ गोलबंद होकर दिया जायेगा करारा जवाब

0 Comments

धनबाद |  माननीय न्यायालय में चल रहे 30 साल से पुराने विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुचे जमीन माफिया हिमांशु पाठक और उसके गुर्गो के ख़िलाफ़ गरजे ग्रामीण। भेलाटाड़ मौजा- 89, खाता- 91 कुल रकवा 6 एकड़ 74 डिसमल ज़मीन जो ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष गौतम मंडल के पुस्तैनी जमीन का मामला जहां 30 साल से न्यायालय में फैसले का इंतजार कर रहा। वही सैकड़ो की संख्या में जमीन माफिया हिमांशु पाठक गॉविन्दपुर सीओ की मिली भगत से जमीन पर कब्जा करने के नियत से सैकड़ो लोगो की संख्या में जेसीबी ओर अन्य साधनों के लेकर जमीन पर पहुचे थे। जिसकी सूचना मिलते ही गौतम मंडल स्थानीय लोगो के साथ मौके पर पहुचे ओर बारवाअड्डा थाना को सूचित किया और पुलिस का आने से पहले गौतम मंडल पिता बिश्वनाथ मंडल एवं उनके साथ मोजूद परिवार के अन्य सदस्यों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर किया गया। जो काफ़ी निंदनीय रहा। तभी स्थानीय लोगो के उग्र होने पर ओर काफी हंगामा के बाद जमीन माफियाओं को वापस लौटना पड़ा, लेकिन वही गौतम मंडल और उनके पिता बिश्वनाथ मंडल का कहना है ये हमारी पुस्तैनी जमीन है जिसका मामला न्यायालय में चल रहा , उसके वावजूद गॉविन्दपुर सीओ से पैसे की सांठगांठ से सरायढेला निवासी हिमांशु पाठक इससे पूर्व कई बार हमारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर चुका है |

जिसकी शिकायत हमने अंचल अधिकारी को भी दी है जिसके वावजूद कोई कार्यवाही नही हुई है और हमेशा भूमाफ़िया ज़ोर जब्सती ज़मीन को कब्जा करने के नियत से आ जाते है और हम ज़मीन मालिक से लड़ाई करते। इस तरह का अपराध अकसर हो रहें ज़मीन मामला को देख आसपास के सर्व समाज के लोग सुसनीलेवा, भेलाटाड़, बगुला, कासिटाड़, सिमरा, तुमादाहा, कुर्मीडीह, सुगियाडीह ,बारवाअड्डा, ढैया के ग्रामीणों ने तत्काल एक बैठक पूर्व पंसस गणेश चौरसिया के अध्यक्षता में रखा जहाँ सर्व समाज के लोगो ने ज़मीन माफिया के विरोध में एक-एक ने अपनी बातो को आक्रोश के साथ गरजे ओर आगे ऐसे माफिया को घेर कर पुलिस के हवाले करने का निर्णय लिया और जब तक ज़मीन का मामला न्यायालय में लंबित है तब तक किसी तरह का शांति भंग करने का हमारे क्षेत्र में कोशिश न करें। अगर भूमाफिया ऐसे किया तो ज़िला प्रशासन को सूचना में लेकर ग्रामीणों द्वारा करारा जवाब दिया जायेगा। बैठक का संचालन संतोष मंडल के द्वारा किया गया जहां बैठक में मौजूद शहीद मनीद्र नाथ मंडल की धर्म पत्नी सह मंडल समाज के केंद्रीय सांगरिक्षिका रेखा मंडल ने कहा मामला जब कोर्ट में लंबित है तो भूमाफ़िया के द्वारा किया जा रहा अत्याचार काफ़ी निंदनीय है अगर ऐसा रहा तो हम सभी सर्व समाज के लोग का ज़ोरदार आंदोलन रहेगा और करारा जवाब दिया जायेगा ज़रूरत पड़े तो हर तरह से जवाब दिया जायेगा, गोविन्दपुर अंचल कार्यालय का घेराव किया जाइयेगा।वही आदिवासी समाज के समाजसेवी मंटू मूर्मू ने कहा अबुवा राज में भू-माफिया का नहीं चलने देंगे, ज़रूरत पड़े तो अपना जिस-जिस ज़मीन में वो लोग आयेगा उस  ज़मीन पर जाकर ज़िला प्रशासन को लेकर जवाब दिया जायेगा। वही सुसनीलेवा गाँव के माँझी हाड़ाम के पुत्र श्याम मूर्मू ने कहा ऐसे माफिया से लड़ने के हमलोग को अब तीर धनुष निकालना पड़ेगा और हमारा पूरा आदिवासी समाज एक होकर मंडल जी का साथ देगा, किसी भी क़ीमत पर अब पीछे नहीं हटेंगे।वहीं बैठक में महाअधिवक्ता पूर्व बार एसोसियन के अध्यक्ष सह मंडल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल ने कहा जब रैयतों का खतियायानी ज़मीन है और मामला न्यायालय में है तब तक ज़मीन में भूमाफ़िया का चढ़ना क़ानूनी अपराध है।

क़ानून का समान करे वरना ऐसे अपराधी भूमाफ़िया को सर्व समाज के ग्रामीण जवाब देने के लिए तैयार हैं। ज़िला प्रशासन मामले को संज्ञान में ले और भू-माफिया पर उचित करवाई करे।वही ग्रामीण मोहम्मद तासीर अंसारी ने कहाँ कि ज़मीन मंडल जी के परिवार का खतयानी है और इसमें अगर भू-माफिया आता है तो मेरा पूरा समाज के साथ सर्व समाज के लोग कुछ भी करने के लिए तैयार है।हम सभी को संदेह है इस जमीन पे कब्जा करने की नीयत से गौतम मंडल और बिश्वनाथ मंडल उनके परिवार को जान माल का ख़तरा है जिला प्रशाशन उचित करवाई करें।वही बैठक में मौजूद ग्रामीण एवं सर्व समाज के लोगो को मंडल समाज के ज़िला अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद प्रफुल्ल मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि भू-माफ़िया का कागजात फर्जी है और गंगा पार से आकर ज़मीन हड़प कर लोगो को ओनेपौने दाम में बेचने का काम करता है। ऐसे लोगो से अब आर पार की लड़ाई लड़ने के हम सभी तैयार है।बैठक में महाअधिवक्ता पूर्व बार एसोसियन के अध्यक्ष सह मंडल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कंसारी मंडल, मंडल समाज के केंद्रीय सांगरिक्षिका रेखा मंडल, मंडल समाज के जिला अध्यक्ष प्रफुल मंडल, पूर्व पंसस गणेश चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि सारथी मंडल, मगन महतो, बिश्वानाथ मंडल, मधु महतो, मंटू मूर्मू, जमाल अंसारी, शनिचार किस्कु, बासुदेव हज़रा, नाज़िर अंसारी, फिरोज अंसारी, रंजित हज़रा, बिश्वनाथ हेमब्रोम, हरि टुड्डू, संतोष मंडल, राजू अंसारी, मुकेश साव, समीर मंडल, कैलाश महतो, अमित रवानी, विकास कुमार, दिनेश दास, गौरव महतो, भूनेश्वर हज़रा, गौतम मंडल, राजू मंडल, आनद महतो, राजेश मंडल, सुशील मंडल, अजय मंडल, धीरज शर्मा, टिंकु सिंह, राजन सिंह, शंकर मंडल, देवेंद्र रवानी, सहित सुसनीलेवा, भेलाटाड़, बगुला, कासिटाड़, सिमरा, तुमादाहा, सुगियाडी, बारवाअड्डा के सर्व समाज के ग्रामीण भारी संख्या में उग्र होकर मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *