धनबाद | आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के आलोक में मतदान केंद्रों पर पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों के रूप में कार्य करने वाले कर्मियों का जिलास्तरीय प्रथम चरण का प्रशिक्षण के दूसरे दिन एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके राय मेमोरियल कॉलेज तथा गुरुनानक कॉलेज में पीठासीन व मतदान पदाधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा एवं नोडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज एवं पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज का दौरा किया और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटी रहित संपन्न कराने के लिए ईवीएम पर अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने, मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई गई हर बात का बारीकी से अध्ययन करने एवं उसका पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही मशीन के एरर पर ध्यान देने और उसका निराकरण करना सीख लेने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि चुनाव के दन सुबह 5 बजे सारी प्रक्रिया और तैयारी पूरी कर 5:30 बजे मॉक पोल शुरू करे। इसके बाद सुबह 7 बजे मतदान शुरू कराए। इसके अलावा उन्होंने मतदाता से लेने वाले पहचान पत्र, बोगस वोटिंग रोकने के लिए भी दिशा निर्देश दिए।
वहीं आज तीनों सेंटर पर 2252 पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी प्रथम ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान सहयोगी पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक दोनों केंद्रों पर उपस्थित रहे। मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, राज कुमार वर्मा, उमेश लाल ने सभी को प्रशिक्षण की बारीकियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण को सफल बनाने में श्री आलोक तिवारी, कुमार वंदन, सुभाष, महफूज, रामलखन, बृजभूषण पांडेय, सियाराम सिंह, राजीव चौधरी, अजय तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा।