जल जीवन मिशन “हर घर जल ” का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र

0 Comments

धनबाद | एग्यारकुंड प्रखंड अंतर्गत एग्यारकुंड उत्तर पंचायत भवन, में पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत ” हर घर जल ” के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण पी.आर.आई सदस्यों का साल्टलेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण का विषय जिसमें जल जीवन मिशन का उद्देश्य, जल संरक्षण , गांव में भ्रमण कर जल का परिक्षण करते हुए , प्रतिभागियों के द्वारा सोलर पैनल पानी टंकी सहित का भी जायजा लिया गया कि टंकी का पानी पीने योग्य स्वच्छ है कि नहीं इसका भी परिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन व समापन पंचायत के मुखिया श्रीमती काकुली मुखर्जी के द्वारा किया गया । प्रतिभागी के रूप में पी आर आई के सदस्यों ने भाग लिए , इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति से प्रशिक्षक के रूप में संजित कुमार भण्डारी, एवं SLIEM Limited कि और से उत्तम दत्ता अहम भूमिका निभाते हुए प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाएं ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *