हजारीबाग और बरही से चार सौ परीक्षार्थी हिरासत में
बरही में दो सौ परीक्षार्थी बस मे सवार थे जिन्हे पकड़ा गया
हजारीबाग के चार पांच होटल और धर्मशाला से भी परीक्षार्थी पकड़े गये
कोचिंग सेंटर और एजेन्ट भी पुलिस गिरफ्त में
झारखंड पुलिस को बिहार पुलिस मदद कर रही है
देवेंन्द्र शर्मा की रिपोर्ट
रांची | आज सबेरे हजारीबाग पुलिस ने बरही के समीप दो बस में सवार लगभग दो सौ छात्र छात्रा समेत उनके अभिभावक को हिरासत में लिया है ।इसके साथ साथ हजारीबाग के कुछ धर्मशाला समेत होटल में भी लगातार छापामार कर बड़ी संख्या में वहां ठहरे लोगों से पुछ ताछ कर रही है ।सूत्र के अनुसार सभी लोग बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती के प्रत्याशी बताये जा रहे हैं जो तीन पुर्व यहां आकर रूके थे ।उन्हे एक एजेंट के द्वारा ठहरा कर परीक्षा की तैयारी करायी जा रही थी ।सूत्र की माने त सभी परीक्षार्थी को परीक्षा के प्रश्न पत्र देकर तैयारी कराया जा रहा था ।सभी परीक्षार्थी बिहार और आस पास के बताये जा रहे है।बी पी एस सी के शिक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा से पुर्व प्रश्न पत्र देकर उसी आधार पर तैयारी कराया जा रहा था ।मामला प्रश्न पत्र लीक से सम्बन्धित बताया जा रहा है ।जिस बस से इन्हे हजारीबाग लाया गया था वह बिहार नबंर की बतायी जा रही है जिन्हे आज अहले सुबह गंतव्य किया जा रहा।सूत्र के अनुसार हजारीबाग एस पी को यह गुप्त सूचना मिली थी की अमुक अमुक स्थान पर तैयारी चल रही है ।एस पी ने तत्काल टीम गठित कर छापामारी के लिए धावा बोला ।धावा दल के पहुंचने के पहले ही दो बस में सवार लगभग दो परीक्षार्थी अपने केन्द्र के लिए निकल चुके थे शेष परीक्षार्थी निकलने की तैयारी कर रहे थे।पुलिस ने तत्काल बरही थाना पुलिस को अलर्ट कर दोनो बस को कब्जा में लेकर सभी परीक्षार्थी को हिरासत में लिया ।शेष परीक्षार्थी को होटल और धर्मशाला में थे उन्हे भी डिटेन कर कब्जे मे लिया।बताया जा रहा है की लगभग चार साढ़े चार सौ परीक्षार्थी पुलिस के कब्जे मे है ।सभी सभी से पुछ ताछ की जा रही है।पुलिस ने आज आयोजित होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र भी छात्रों से बरामद किया है ।एस पी हजारीबाग समेत सभी शीर्ष अधिकारी स्वंय इस मामले की जांच कर रहे है।बिहार पुलिस की एक टीम आज के प्रश्न पत्र को लेकर हजारीबाग पहुंच गई है जो छात्रो से बरामद प्रश्न पत्र से मिलान कर जांच में सहयोग कर रही है।दो बस जो बरही थाना में पकड़ी गई है उनमें महिलाओ की संख्या अधिक है ।उनके छोटे छोटे बच्चे भी साथ है ।छापामारी के समय कुछ परीक्षार्थी मौका देखकर फरार हो गए। हिरासत में लिए गए लोगों को बस मे ही बन्द कर रखा गया था ।भूख और प्यास से बस में सवार लोगो की परेशानी चरम पर बताई गई। इधर हजारीबाग के होटल और धर्मशाला में जो लोग पकड़े गये उनसे कड़ी पुछ ताछ अभी चल रही है।सूत्र के अनुसार बी पी एस सी शिक्षक भर्ती परीक्षा में विभाग की मिली भगत से एजेन्ट के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक का अभियान चल रहा है ।एजेन्ट मोटी रकम लेकर परीक्षा से पहले परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र लीक कर रहे हैं।बिहार के चार पांच कोचिंग एजेन्ट इस काम मे सक्रिय है ।बी पी एस सी के अधिकारी और कर्मी की मिली भगत पकड़ी गई है।इस बार छात्रो को झारखंड के हजारीबाग में तीन दिन पहले लाया गया था वही पर इस षडयंत्र को मूर्त रूप दिया जा रहा था ।हजारीबाग से इन्हे परीक्षा के दिन पूरी तैयारी से केन्द्र भेजा जा रहा था।बिहार के कुछ और भी जिले मे इसी प्रकार एजेन्ट अपना गोरख धंधा चला रखा है।इस बार हजारीबाग को इसी लिए चुना गया था।बताया जा रहा है की पकड़े गये परीक्षार्थी नवादा,बिहार शरीफ समेत आस पास के बताये जा रहे है।पुलिस ने जो प्रश्न पत्र पकड़ा है वह आज हो रहे परीक्षा का ही बताया जा रहा है।इसके पहले भी इसी प्रकार की गोरख धंधा को एस आई टी ने भी पकड़ा था ।पुरे मामले की जांच एस पी हजारीबाग खुद अपनी निगरानी में सम्पादित कर रही है।पकड़े गये छात्र में चार पांच एजेन्ट भी बताये जा रहे है।