सिंदरी | डीनोबिली स्कूल सिंदरी का दिवंगत छात्र अस्मित आकाश के रहस्यमय मौत के मामले को दो वर्ष हो गए अभी तक इस घटने का खुलाशा करने में पुलिस अभी तक विफल रही है। आज अस्मित आकाश के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन, अस्मित न्याय मंच सिंदरी के संयोजक विकास कुमार ठाकुर के साथ कोयला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा से मिले तथा घटने को खुलासा करने के लिए आवेदन पत्र दिया। अस्मित न्याय मंच” के संयोजक विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि घटने के दो वर्ष हो गए पुलिस बेसरा रिपोर्ट मिलने पर कारवाई करने की बात करते करते बहुत समय गुजर गया, अब जब बेसरा रिपोर्ट में कुछ नहीं निकला तो पुनः बेसरा जांच भेजा गया है, यह कहकर टाला जा रहा है।उन्होंने कहा कि पुलिस महा उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा से संतोषजनक वार्ता हुई। उन्होंने इस विषय पर एसडीओपी सिंदरी से जानकारी मांगा है और दिनांक 15 मार्च को हीं मिलने को कहा है।श्री ठाकुर ने कहा कि न्याय के लिए सड़क से न्यायालय तक जो भी संघर्ष करना पड़े वो करेंगे। दिवंगत छात्र अस्मित आकाश के पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन को पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय से मिलाकर आशा जगी है कि शीघ्र हीं न्याय मिलेगा।