सुदामडीह | रागिनी सिंह जल एक्सप्रेस पहुंची सुदामडीह बंगाली दास परिवार ने जताया सिंह मेंशन और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का आभार नगर निगम वॉटर टैंकर हुवा फेल जनता रही पानी की समस्या झेल बताते चले की इन दिनो गर्मी का मौसम आने वाला है या कहे आ चुका है, ऐसे में पानी की कितनी आवश्यकता होगी समझ सकते हैं वह भी जब किसी घर में शादी विवाह या कोई कार्यक्रम हो जिसमे सैकड़ो लोगो की उपस्तिथि होती हैं तो पानी नही मिलने की वजह से उस परिवार के दर्द को समझ सकते हैं। लोग वाटर टैंकर हेतू नगर निगम को तय शुल्क भी देने को तैयार हैं उसके बावजूद हालत बुरी हैं।धनबाद नगर निगम सिंदरी अंचल वॉटर टैंकर स्थानीय लोगो को उपलब्ध कराने में हुआ फेल, जो भी वाटर टैंकर हैं वह क्षतिग्रस्त है ।धनबाद सिटी मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त टैंकर मरम्मत हेतु बनने गया है जैसे ही आएगा पुनः सेवा में बहाल हो जाएगा ।बंगाली दास बाबू की बेटी की शादी हेतु वॉटर टैंकर के लिए झरिया कतरास मोर स्तिथ भाजपा नेत्री रागिनी सिंह कार्यालय में अखिलेश सिंह से संपर्क किया गया तब जाकर रागिनी सिंह के सौजन्य से हजारों लीटर भरा वॉटर टैंकर उपलब्ध कराया गया जिससे बंगाली दास परिवार में खुशी है और उन्होंने भाजपा नेत्री रागिनी सिंह का आभार जताया। आइए क्या कहा सुदामडीह निवासी दास परिवार और स्थानीय लोगों ने देखते हैं यह रिपोर्ट।