रांची | उपरोक्त बाते आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज जेएएम के अध्यक्ष शिबु सोरेन से मांग किया की वह अपने बड़े बेटे एवं झारखंड आंदोलनकारी रहे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के परिवार के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए उन्हें भी जेएमएम में भागीदारी देने का काम कर उसे संसद में भेजने का काम करें जो उनका हक भी बनता है ।श्री नायक ने आगे कहा है कि गुरु जी अपने बड़े बेटे की धर्मपत्नी का राजनीतिक रूप से शोषण करने का काम कर रहे हैं जिसका ही परिणाम है की चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल में उनको जगह तक नही देकर मंत्री तक नहीं बनाया गया और अपने छोटे बेटे को बसंत सोरेन को कैबिनेट मंत्री बनाया और अपनी बहू को भूल जाने का काम किया जिससे प्रतीत होता है की गुरुजी सिर्फ अपने दो बेटे हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन का राजनीतिक कद बढ़ाने में लगे हुए हैं और अपने बड़े बेटे के बहू को सीता सोरेन को राजनीतिक हासिये में रखने का काम किया जा रहा है जो झारखंड की जनता देख रही है और आने वाले दिनों में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन को चाहने वाले कार्यकर्ता इसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगा ।श्री नायक ने आगे कहा कि जब परिवारवाद की ही राजनीति गुरु जी कर रहे हैं तो स्वर्गीय दुर्गा सोरेन के धर्म पत्नी सीता सोरेन की उपेक्षा क्यों की जा रही है जिसका जवाब आने वाले दिनों में झारखंड के आदिवासी मूलवासी समाज एवं दुर्गा सोरेन के समर्थक पूछने का काम करेंगे और उन्हें इसका जवाब देना होगा । इन्होंने यह भी कहा क्या झामुमो में स्वर्गीय दुर्गा सोरेन का हक और अधिकार नहीं बनता अगर वह जीवित रहते तो क्या हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बन जाते उनके मृत्यु होने से सबसे ज्यादा राजनीतिक लाभ हेमंत सोरेन को मिला और हेमंत सोरेन अपने कुकर्मों के कारण जेल जाने का काम किए हैं, उसके बाद भी वे कहीं राजनीति में हासिये में ना चले जाए इसलिए वे पुन: दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं , अगर हेमंत सोरेन दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो तो उन्हें हराने के लिए वहां के आदिवासी मूलवासी समाज एवं दुर्गा सोरेन समर्थक लोग उनको हारने का काम करेगा ।