शिक्षण में शोध व अनुसंधान पर बल
गिरिडीह | सरिया कॉलेज में शोध एवं विकास कोषांग की ओर से विज्ञान शिक्षा दिवस अवसर पर एक कार्यशाला आयोजित की।जिसके अध्यक्षता प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल ने की।डॉ शैलेश मोहन ने कहा कि शोध व विकास कौशल की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों एवं छात्रों के बीच शोध कार्य को बढ़ावा देना है। इसके अलावा नई सोच का विकास करना तथा समाज में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए शोध को बढ़ावा देना है। डॉ श्वेता ने कहीं की नई शिक्षा नीति 2020 में शोध व अनुसंधान पर विशेष जोर दिया गया है। ऐसी हालत में स्नातक स्तरीय शिक्षण व्यवस्था में भी शोध कार्यों से छात्र छात्रों को जोड़ने की आवश्यकता है।
प्रो चायरा निशा आईन्द ने विज्ञान शिक्षा दिवस के इतिहास तथा मनाने के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया।विद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार मतदाता साक्षरता क्लब के द्वारा पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन को स्वच्छ एवं ईमानदार उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का हवन किया गया।इस मौके प्राचार्य डॉ संतोष कुमार लाल प्रो अरुण कुमार,प्रो आशीष कुमार सिंह , रानी कुमारी, मनीषा कुमारी, निशा कुमारी ,पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, रिंकी कुमारी, वृंदा, प्रेरणा, मालती, खुशबू,कविता, प्रीति, सागर, अभिमन्यु, समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।