लोयाबाद | कनकनी निचला धौड़ा के ग्रामीणों के द्वारा रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी का चक्का जाम किया गया गौरतलब है कि रामअवतार कंपनी और स्थानीय लोगो के बीच विवाद का गहरा नाता है लेकिन आज तक कंपनी संचालक के द्वारा किसी भी मामले को हल नहीं किया गया है कंपनी के रवैया को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि जिस तरह से चीन अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद को हमेशा बिना सुलझाए विवाद को हवा देते रहता है इस तरह राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी भी स्थानीय लोगों को समस्या को कभी भी सुलझाने का प्रयास नहीं करता है ऐसा प्रतीत होता है की कंपनी के संचालक चीन से विशेष रूप से प्रशिक्षण लेकर आया हो इसका पहला जीता जागता उदाहरण है मदनाडीह के रैयतो को समस्या का आज तक निराकरण नहीं किया गया है जो विगत पांच माह से अधिक दिनों से मदनाहीह के रैयतों के द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उसका भी निराकरण नहीं किया गया है अभी हाल ही मे लोयाबाद बीस नंबर के महिलाओ के द्वारा भी इसी कंपनी का विरोध प्रर्दशन किया गया था कारण था हरे भरे पेडो पर ओबी डम्प किए जाने को लेकर ये विवाद अभी थमा ही नही था कि कनकनी के महिलाओ ने बिना किसी सूचना के कंपनी का चक्का जाम कर दिया कनकनी के दर्जनों महिलाए कार्यस्थल पर पहुंच कर कंपनी के गाडी को बन्द करवा दिया और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे बन्दी की सूचना पाकर बीसीसीएल के पदाधिकारी कंपनी के इंचार्ज और लोयाबाद के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार कार्यस्थल पर पहुंचकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को समझाया आंदोलन कर रहे ग्रामीण महिलाओं की मांग थी कि जिस जगह पर हम लोग शौच करने के लिए जाते हैं उसी जगह कंपनी के द्वारा रास्ता बनाकर वहा डंप किया जा रहा है लेकिन जब थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के द्वारा ग्रामीण और कंपनी संचालक के बीच वार्ता करना चाहती है तो ग्रामीणों के द्वारा अपने सामाजिक मांग के अलावा वह आर्थिक मांग पर आ गए और कंपनी के संचालक से नियोजन की मांग करने लगे अंततः थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने चार लोगों को नियोजन देने का आश्वासन दिया तब जाकर कंपनी के द्वारा काम को शुरू किया गया अब देखना यह है कि जो कंपनी चीन से प्रशिक्षण लेकर आई हो क्या वह चार लोगों को रोजगार दे पाएगी या फिर समझौता को उलझा कर ही रहेगी