केन्दुआडीह | केन्दुआडीह राजपूत बस्ती मे मासस की जन आशिर्वाद सभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता छाताटांड अंचल अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया एंव संचालन अंचल सचिव कॉमरेड भोला ताम्रकार ने किया।सभा को बतौर मुख्य अतिथि धनबाद लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड जगदीश रवानी ने कहा की आज देश की समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हालात बद से बदतर हो चुके है ऐसे मे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा 2014से आम जनता को झूठ की गारंटी परोसते आ रहे है उनके द्वारा दिया गया प्रत्येक नारा जुमलेबाजी साबित हुआ है आने वाले कुछ ही दिनो मे गारन्टी के पोल सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से खुलने जा रही है भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार मे 10 वर्षो के दरम्यान रोजगार सृजन हेतू एक भी कल कारखाना नही खोला गया इस के विपरीत सैकडो सार्वजनिक उधोग बंद हुए तथा कोर्पोरेट घरानो के हाथो बेचा गया ।सभा को संबोधित करते हुए मासस जिला सचिव सह धनबाद विधान सभा चुनाव संचालन समिति प्रभारी कॉमरेड दिलीप कुमार महतो ने कहा की धनबाद संसदीय क्षेत्र लगातार 28 वर्षो से भाजपा के कब्जे मे है साथ ही स्थानीय सांसद पी एन सिंह लगातार तीन बार से धनबाद का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है उनके कार्यकाल मे धनबाद से एयर पोर्ट, एम्स गोडा स्थान्तरित हो गया लेकिन ज्वलंत सवालो के साथ-साथ विस्थापन एंव पलायन पर कभी आवाज मुखरता के साथ नही उठाया ।जिसके कारण धनबाद की जनता बदलाव के मुड मे है और परिवर्तन निश्चित है।महानगर सचिव सह धनबाद विधान सभा चुनाव संचालन समिति शहरी के प्रभारी कॉमरेड विजय कुमार पासवान ने कहा की धनबाद मे स्थानीय सांसद एंव विधायक होने के वाबजूद भी लोग भू-धसान, प्रदूषण एंव मूलभूत सुविधाओ मे पानी,बिजली,सडक,शिक्षा से लोग त्रस्त है जो बेहद ही दुख की बात है ऐसे जन प्रतिनिधियो से मुक्ति नितांत आवश्यक है एंव जनता के हित मे सदैव समर्पित और तत्पर रहने वाले जन प्रतिनिधि को ही मतदान कर जीत सुनिश्चित करने का अहवान किया।सभा को इन्होने भी संबोधित किया जिला वरिष्ठ नेता कॉमरेड नरेश पासवान, भगत राम महतो,देवाशीष पासवान, उमेश पासवान, सुखलाल महतो,अरविंद तिवारी,संतोष रवानी,ललिता देवी,मोतीलाल हेम्ब्रम, रामप्रवेश यादव, रंजीत यादव, सुखदेव पासवान, सुरेश पासवान, औरंगजेब खान, रियाज अंसारी,उमेश पासवान, गंगा देवी,चंद्र मौली पाण्डेय, सुलोचना देवी,सोनी देवी,भुलेंंदर पासवान, विक्रम पासवान, जितन साव,ब्रह्मदेव पासवान के साथ-साथ सैकडो महिलाए एंव युवा उपस्थित हुए।