तोपचांची | श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स के प्रधान कार्यालय में जदयू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए। इस दौरान तोपचांची प्रखंड के अंतर्गत जिला परिषद संख्या 03 के पूर्व जिला परिषद सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह ने जदयू के सर्वमान्य नेता नितीश कुमार और खीरु महतो में आस्था व्यक्त करते हुए दीप नारायण सिंह की उपस्थित में जदयू पार्टी में शामिल हुए ।इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने पार्टी में शामिल होने वाले सहदेव प्रसाद सिंह को सदस्यता रसीद दे कर पार्टी में शामिल किया और बधाई दी । इस अवसर पर दीप नारायण सिंह ने कहा कि सहदेव प्रसाद सिंह के जदयू पार्टी में शामिल होने से टुंडी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी। इससे गांव – गरीब, मजदूर – किसान भाइयों की लड़ाई को और मजबूती के साथ लड़ी जाएगी। इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, तारा बाबू, प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह, शब्बीर अंसारी,आदि उपस्थित हुए।