धनबाद | धनबाद स्टेशन पर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद द्वारा औचक निरीक्षण किया गया | उनके द्वारा 13 स्टॉल एवं प्लैटफ़ॉर्म संख्या 01 पर पे एंड यूज टॉयलेट का औचक निरीक्षण किया गया | जिसमें उनके द्वारा 13 एक्सपायरी डेट का कोल्ड ड्रिंक्स के अलावे अन्य खानपान के सामान जैसे 20 कार्टून चिप्स/बिस्किट और 55 कार्टून कोल्ड ड्रिंक्स प्लैटफ़ॉर्म पर लावारिस पाए गए | इसके साथ ही 171 बोतल एक्वा प्लस और 154 बोतल डाभ एक्वा को भी जब्त किया गया है क्योंकि कि धनबाद स्टेशन पर केवल रेल नीर पानी बॉटल ही बेचनी है | एक्सपायरी डेट वाली कोल्ड ड्रिंक्स एवं खानपान के सामान को नष्ट की जा चुकी है एवं गलत तरीके से सामान बेचने या एक्सपायरी डेट वाले सामान बेचने वाले कॉन्ट्रैक्टर पर करवाई की जाएगी |
Categories: