बबलू बाउरी का श्रृद्धांजलि सभा सीमाटाड बस्ती में आयोजित की गई

0 Comments

सिंदरी | सीपीआई(एम) की सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी की ओर से सीपीआई(एम) तथा ठेका मजदूर यूनियन के नेता बबलू बाउरी का श्रृद्धांजलि सभा सीमाटाड बस्ती में आयोजित की गई।सबसे पहले उनकी याद में एक मिनट का मौन धारण किया गया तथा परिवार के सदस्य पत्नी, पुत्र और पुत्री और उपस्थित सभी उनके साथियों ने उनके चित्रों पर फूल देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीटू के वरिष्ठ नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि बबलू ठेका मजदूर यूनियन का प्रमुख संगठनकर्ता थे उनके निधन से संगठन और समाज को बहुत नुकसान हुआ है।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता समीरन बिद ने किया तथा संचालन लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने किया। श्रद्धांजलि सभा में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो, पूर्वी झरिया लोकल कमिटी के सचिव योगेंद्र महतो, भाकपा माले के किशुन महतो, कृष्णा महतो, सागर मंडल, सुभाष मंडल, एडवा की सिंदरी अध्यक्ष रानी मिश्रा, एमसीसी के सुरेश प्रसाद, अजीत मंडल, किसान सभा के संतोष महतो, सुबल मल्लिक, सुबल चंद्र दास, राजनारायण तिवारी, निताई रवानी, राम लायक राम राम लाल महतो, के सी ओझा, अनिल शर्मा आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *