धनबाद | पूर्वी ठण्डी में आयोजित वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व मे गिरिडीह लोक सभा चुनाव मे इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार ठण्डी के लोकप्रिय वंचित समाज की आवाज माननीय श्री मथुरा प्रसाद महतो जी को उम्मीदवार बनाने के लिए जनजागरण अभियान चाला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु शिबू सोरेन जी से मांग कराता हू की महतो ज़ी को उम्मीदवार बनाया जाय l कियो की मथुरा प्रसाद महतो जी ही एक यैसा उम्मीदवार होगा जो बीजेपी का सपना है इस बार 400 चार सौ पर अभियान को रोकने मे सफलता दिला सकता है l कियो की जब देश karona जैसा महा मारी की बीमारी जोरों पर चल रही थी, सभी लोग अपने अपने प्राण बचाने के लिए अपने अपने घरों मे छुपा हुआ था l उस समय वंचित मुक्ति मोर्चा के झारखंड प्रभारी के नेतृत्व मे कदंब से कदंब मिला कर लोगों के सेवा कराने मे दिन रात लगे हुए थे l यैसा इंसान को ही गिरिडीह से उम्मीदवार बनाया जाय l झारखंड महासचिव सुनील कुमार वर्मन जी ने भी वर्षो से गिरिडीह मे वंचित समाज के सेवा मे लगे रहते गरीब लड़कियों की शादी विवाह मे मदद करते रहते है गरीब मरीजों को मुफ्त मे इलाज करते रहते है इनका भी लाभ JMM को मिलेगा l