रांची | गोड्डा लोकसभा समन्वय समिति की बैठक देवघर में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित हुए।बैठक में उपस्थित कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर ने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव संविधान को बचाने और बेचने वालों के बीच है इस संविधान को हम बचाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार अपने मन मुताबिक संविधान में परिवर्तन कर इसकी मूल भावना को बेचने का काम कर रही हैं। अगर आज हमने संघर्ष कर इस लड़ाई को नहीं जीता तो आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत के संविधान की मूल प्रस्तावना सिर्फ इतिहास में ही दर्ज होकर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में निर्विवाद और जमीनी नेताओं को उम्मीदवार बनाने जा रही है और हमें हर कीमत पर उनकी जीत निश्चित करनी है ताकि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश के किसने युवाओं महिलाओं दलितों पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनकी इस लड़ाई में साथ निभाकर हम हर कीमत पर समाज को न्याय दिला कर रहेंगे।अपने संबोधन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि न्याय के पांच स्तंभों में से एक युवा न्याय के लिए राहुल गांधी ने प्रमुख घोषणा कर दी हैं जिसमें केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर तुरंत 30 लाख पदों पर भरती, 25 वर्ष तक के प्रत्येक स्नातक एवं डिप्लोमा धारी को अप्रेंटिसशिप अधिकार के तहत प्रतिवर्ष 100000 रुपए का पारिश्रमिक भत्ता, पेपर लीक से मुक्ति के लिए कड़े कानून का प्रावधान, जिग वर्कर्स के लिए नए सामाजिक सुरक्षा कानून की घोषणा की है देसी बेरोजगारी को दूर करने में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से विकासवादी सोच का रुख अख्तियार किया है और भाजपा देश में लोगों को लड़ा कर झूठे आश्वासन देकर सत्ता में आने का रास्ता खोजती है।बैठक में मुख्य रूप से फुरकान अंसारी, बादल पत्रलेखविधायक प्रदीप यादव, बादल पत्रलेख डा इरफ़ान अंसारी जय शंकर पाठक संजय लाल पासवान, मणिशंकर प्रदेश पदाधिकारीगण जिला अध्यक्षगण सभी मोर्चा के अध्यक्षगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।