बलियापुर | महाशिवरात्रि पूजा के दूसरे दिन बूढ़ा बाबा शिव मंदिर आमटाल में हर एक साल की तरह इस साल भी महाभोग खिचड़ी प्रसाद का भंडारा आयोजित किया गया lजिसमें सैकड़ो श्रद्धालु एवं आसपास के ग्रामीण प्रसाद ग्रहण किया lइस तरह का भव्य आयोजन अनेक वर्षों से आमटाल गांव के और शिव मंदिर कमेटी के श्रद्धालु बहुत ही सटीक ढंग से करते आए हैं और सैकड़ो के संख्या में श्रद्धालु इस भोग को ग्रहण करके पुण्य का भागीदारी बनते हैं इस आयोजन को सही तरीका सफल करने में शिव मंदिर कमेटी के सभी सक्रिय युवक बुजुर्ग और ग्रामीण तत्पर रहते हैं |
Categories: