गया। बोधगया प्रखण्ड अंतर्गत बतसपुर में सामूहिक बायोगैस, ग्रामीण हाट, मनरेगा पार्क एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया है। वहीमोहनपुर प्रखण्ड अनंतर्गत पंचायत बुमुआर में महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का उदघाटन करते हुए मंत्री श्रवण कुमार एवं सांसद विजय मांझी द्वारा किया गया है।
Categories: