बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद | सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ l जिसमें कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल और बैडमिंटन के साथ-साथ अन्य खेल शामिल है l कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष दो वर्ग निर्धारित किए गए थे जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l इस तरह से महाविद्यालय में नए उत्सव का शुभारंभ हो गया है जो 13 मार्च 2024 तक चलेगा l आपको बताते चलें कि तीन दिवसीय कार्यक्रम से एक दिन पूर्व केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसके अंतर्गत आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ l विदित हो कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो गया के द्वारा सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है |
जो 11, 12 एवं 13 मार्च को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आकाशवाणी से आने वाले कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे l तीन दिनों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे खेल कूद, रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी, कवि सम्मेलन, काव्य गोष्ठी, सेमिनार, वेबीनार आयोजित होंगे l इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और उन्हें अपने कला को निखारने का अवसर प्राप्त होगा l केंद्रीय संचार ब्यूरो गया से आए हुए इकबाल साहब एवं उनके सहयोगी दीपक कुमार जी ने बताया कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम से बच्चों को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा l
इसमें बहुत से तरह के कार्यक्रम चलते हैं जिसमें एक दिवस, दो दिवसीय, तीन दिवसीय एवं पांच दिवसीय l अभी हमलोग तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करते हैं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे l यह कॉलेज सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज सूबे का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे l इस कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वय बहादुर भीम कुमार सिंह, कल्चरल समन्वयक नीतू सिंह, पीटीआई डॉक्टर जोगेंद्र कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रवीण दुबे, मनजीत कुमार, मीडिया प्रभारी शशिकांत कुमार, विकास कुमार इत्यादि शामिल हुए l