औरंगाबाद | औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम एवं पुलिस उपाधीक्षक(रक्षित) के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिला को आवंटित 34 डायल 112 Emergency Response Vehicle (ERV) को औपचारिक रूप से थाना के लिए रवाना किया। सभी गाड़ी जीपीएस, एलसीडी स्क्रीन, फर्स्ट एड किट जैसी सुविधाओं से लैस हैं। ये गाड़ियां आपातकालीन स्थिति में तुरंत पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करेगी। यह सेवा 24*7 आपके लिए उपलब्ध रहेगी।
Categories: