समर्पण एक नेक पहल के कार्यालय भवन में ताइक्वांडो महिला प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया

0 Comments

तेतुलमारी | ज़न कल्याण कार्यो के लिए समर्पित सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के तेतुलमारी भूली रोड़ स्थित कार्यालय भवन में महिला ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य अतिथि ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव पूर्व ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार तथा तेतुलमारी थाना एएसआई श्रवण राम ने संयुक्त रूप फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया और सभी महिला खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया lपूर्व ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा किए जा रहे हैं हर सामाजिक का कार्य का मैं खुद साक्षी रहा हूँ संस्था ने आम ज़न मानस के लिए बढ़-चढ़ कर कार्य किया हैं और निरन्तर कर रहे हैं, यह पहल भी महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से अत्यंत सराहनीय कार्य हैं जिससे समाज मे हमारी बेटी, बहन ताइक्वांडो का शिक्षण प्राप्त कर खुद की रक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेगी l


हम सभी ने अपनी संस्था के कार्यो में अपनी सहभागिता निभाई हैं और अब यहां के नए ओपी प्रभारी सत्येंद्र यादव भी समाज प्रेमी, व्यक्तित्व के धनी हैं ये संस्था के हर कार्य में अपनी भूमिका निभाएंगे l पिछले कुछ दिनों पहले संस्था के द्वारा आयोजित दिव्यांग ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने पंजाब में 28 से 31 मार्च तक होने वाले सातवा पारा नैशनल दिव्यांग ताइक्वांडो खेल में शामिल होने के लिए नई ताइक्वांडो यूनीफॉर्म की माँग की थी जिसे तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी ने गंभीरता से लिया और तुरंत अपनी ओर से सभी खिलाड़ियों के लिए नई यूनीफॉर्म दिलाने का कार्य किया l संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने कहा कि कोई भी संस्था यदि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कार्य करती हैं तो संस्था के मजबूत होने कारण और आज हम यह कह सकते हैं कि हमारी संस्था को आशीष यादव, उपेंद्र कुमार, लव कुमार चौधरी, संजीव सिंह, प्रदीप राणा, मानस साधु, रौशन कुमार इत्यादि कई पुलिस पदाधिकारियों ने बहुत सहयोग कर मजबूती प्रदान किया हैं जिसके लिए संस्था इनकी आभारी हैं lमौके पर ताइक्वांडो प्रशिक्षक यमुना पासवान, धीरज सिंह, शहजाद अंसारी, सूरज चौहान, राजवीर चौहान, सुबोध बाऊरी, राज कुमार ओझा, विकास कुमार, रेहान अंसारी इत्यादि कई महिला खिलाड़ी उपस्थित थे l

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *