बेरमो से राजेश मिश्रा
बेरमो | बेरमो अनुमंडल अंतर्गत कथारा 4नंबर के शिव मंदिर मे शिव मंदिर समिति के द्वारा महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ इसके अलावा कथारा 4नंबर, आईबीएम कालोनी, 2,3,नम्बर कालोनी,मे भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिला इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे पुजारी रवि पंडित जी ने मंत्रोउच्चारण कर सभी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराया और पंडित जी ने कहा कि आज महाशिवरात्रि पर्व है जो पूरे भारत में मनाया जाता है आज शिव पार्वती का विवाह भी है जो बच्चे,बच्चियों, महिला पुरुष,ने आज का दिन जो शिव विवाह में शामिल होकर सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं वैसे बच्चे बच्चियों का जल्द विवाह होने का संभावना बना रहता है जो श्रद्धालुओं ने भी सच्चे मन से पूजा पाठ करते हैं उन लोगों को भी हर मनोकामना पूर्ण होती है और कहा कि आज रात्रि में हर वर्ष की भांति शिव बारात धूमधाम से निकाला जाएगा इस मौके पर उपस्थित थे, पुजारी गुप्तेश्वर पंडित जी, पुजारी रवि पांडे जी, मंदिर के सचिव अजय कुमार सिंह जी,कथारा ओपी के एसआई जी पांडे,राजेश पांडे, सुजीत मिश्रा,तपेश्वर चौहान के साथ साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं उपस्थित थे।