धनबाद | अंताराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर ” बंगाली कल्याण समिति” के सदस्यों ने धनबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं को उत्तरीय , गुलदस्ता एवं मिष्ठान देकर सन्मानित किया।जिला परिषद के चेयरमैन श्रीमती सारदा सिंह,महिला थाना के ऑफिसर इंचार्ज मीनू कुमारी ,BBMKU के कला और संस्कृती विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर ताप्ती चक्रवर्ती ,धनबाद के अधिबक्ता श्रीमती रजनी मुखर्जि, पात्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत शंभवी सिंह ,केंद्रीय चिकित्सालाय के मुख्य चिकित्स्या पदाधिकारि श्रीमती सुजाता होता & मेट्रान कनक श्रीवास्ताव, सदर हॉस्पिटल के डाक्टर अनुपमा कुमारी ,हॉस्पिटल मे काम करने वाले महिलाओ को भी सनमानित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम मे समिति के महिला एवं पुरुष सदस्यों ने सक्रिय रूप से भूमिका निभाई।