भूली | सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल के तेतुलमारी भूली रोड़ स्थित कार्यालय भवन में एक दिवसीय दिव्यांग प्रशिक्षण कैम्प एवं थर्ड झारखंड स्टेट पारा ताइक्वांडो प्रतियोगिता रखा गया जिसमें 35 दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी शामिल हुए और सभी को प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही उन्होंने कहा कि संस्था का कार्य सराहनीय हैं और जब भी ज़न कल्याण कार्य हेतु मुझे याद किया जाएगा मैं अवश्य उपस्थित रहूँगा, इस प्रतियोगिता में 14 विजेता खिलाड़ी बने जो सातवां पारा नैशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंबाला हरियाणा में 28 से 31 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे l सभी विजेता खिलाड़ियों को थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी, समर्पण एक नेक पहल संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान तथा झारखण्ड पैरा ताइक्वांडो कमिटी अध्यक्ष अमित कुमार रवानी ने संयुक्त रूप से मेडल देकर सम्मानित किया सम्मानित खिलाड़ियों के नाम धनबाद से माणिक रजवार, गोविंद प्रसाद नोनिया, अजय कुमार पासवान, एमडी अजाद, देबू दास,सूरज कुमार देवघर से रोहित कुमार गिरिडीह से शिबू कुमार रजक, रांची से अंगद कुमार, दुमका से अमित भास्कर lमौके पर मुख्य रूप से ताइक्वांडो प्रशिक्षक यमुना कुमार पासवान धीरज सिंह, विकास कुमार, सोनू कुमार, रेहान अंसारी, रोहित चौहान, सूरज कुमार इत्यादि उपस्थित थे l