गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय आयोजित 79 वख बिहार राज्य सम्मेलन सम्पन्न हुआ है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष डा आरवी अशोकन, पूर्व अध्यक्ष एवं आईएमए बिहार के मुख्य संरक्षक डा सहजानंद प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव डा एस बाली,डा सुरेश गुप्ता,डा वेद प्रकाश मिश्रा,डा नीलम मिश्रा, बिहार के अध्यक्ष डा श्याम नारायण प्रसाद,डा तैजस्वी नंदन,डा यूएस अरुण,दीप जलाकर किया।दो दीवसीय कार्यक्रम के दौरान डा एएन राय को आईएमए बिहार के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया गया है इस अवसर पर कार्डीया पल्मोनरी रिससिटेशन मे बचने के बारे में बताया गया है।अंगो में परिसंचरण रक्त प्रवाह और आक्सीजीशन को बनाए रखने के लिए छाती के संपीडन और वेंटीलेशन के उपयोग को जोडता है यह बातें जगदलपुर से आये डासुरी ने कहा।वही इस कार्यक्रम के समापन पर आईएमए बिहार अध्यक्ष द्वारा आये हुए चिकित्सक और योगदान के लिए सदस्य को धन्यवाद देते हुए मोमटो और शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया है।